
शामली के जिड़ाना गांव पहुंची यात्रा, राहुल गांधी ने जाहिद हसन के परिवार से की बातचीत
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जावेद हसन के परिवार से मुलाकात की।
यूपी: उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज शामली जिले के ऐलान गांव से हुई। उत्तर प्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जावेद हसन के परिवार से मुलाकात की।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो के मद्देनजर आज पानीपत खटीमा हाईवे और कांधला कैराना मार्ग बंद है। हरिद्वार यात्रा पानीपत जिले में प्रवेश करने के बाद मां को खोला जाएगा। समरी से पानीपत की तरफ बढ़े राहुल गांधी अचानक गिराना गांव के एक घर में रोगियों परिवार से मुलाकात की। ताजा परिवार जाहिद हसन का है जिससे राहुल गांधी ने मुलाकात की।
Horoscope Today 5 January : आज इन तीन राशि के जातकों कॅरियर को मिल सकती है नई उड़ान, पढ़िए अपना राशिफल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 6 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां या 10 जनवरी तक रहेगी इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा 1 दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी और यात्रा में उनकी सुरक्षा में चूक के विषय पर कांग्रेस ने गृहमंत्री मिश्रा को पत्र लिखा था जिसका जवाब एक अधिकारी ने दिया जो उचित नहीं है।