ऐतिहासिक इमारतों पर अपना नाम लिखना , प्यार का इजहार करना जैसी चीजे आम है। लोगो की इस हरकत से शायद ही कोई इमारत छुट गयी हो। इस हरकत से विश्व धरोहर ताजमहल भी अछुता नहीं रहा है। पर्यटकों द्वारा की गयी यह हरकत इमारतों को गंदा तो करती ही है साथ ही समाज को भी एक गलत संदेश देती है। इसलिए लोगों की इस हरकत पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसके चलते ऐसा करने वालो को इस हरकत के लिए जुर्माना भरना होगा, साथ सजा भी ही सकती है।
पर्यटक स्मारकों को न करें खराब – एएसआई राजकुमार
आगरा के एएसआई राजकुमार पटेल इस बात की जानकारी देते हुए कहा की , ”अक्सर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला जैसी इमारतों पर लोग अपनी मोहब्बत की इबारत लिख देते हैं। यह कहीं न कहीं स्मारकों की खूबसूरती को खराब करता है. हर रोज इन स्मारकों पर 30 से 40 हजार पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। उसकी खूबसूरती को निहारते हैं और उनमें से चार पांच लोग अगर हर रोज दीवारों पर ऐसे ही नाम लिखते रहे तो कल्पना करिये कि एक साल में उस इमारत की क्या स्थिति होगी। चारों तरफ नाम ही नाम लिखे दिखाई देंग। हम लगातार ऐसे आयोजन करते रहते हैं जिनमें पर्यटकों को इस बात के लिए जागरूक किया जाता है कि वो तमाम पर्यटन स्थल की खूबसूरती को बरकरार रखें।