
मर्डर केस में रेसलर सुशील कुमार का नाम आया सामने, दिल्ली पुलिस कर रही तलाश
हाल ही में एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही थी कि दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने छात्रावास यानी हॉस्टल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में लड़ाई हो गई जिसके बाद 5 पहलवानों को गंभीर रूप से चोट आई है वही सभी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां सागर नाम के एक पहलवान की इलाज के दौरान मौत हो गई अबे मर्डर केस में एक ऐसा खुलासा हुआ है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है दरअसल इस पूरे मामले में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार ( Wrestler Sushil Kumar ) का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुशील कुमार कि दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी भी की जा रही है। मिली जानकारी की माने तो दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह जानलेवा मारपीट पहलवान सुशील कुमार अजय सोनू सागर प्रिंस और अमित के अलावा कई पहलवानों के बीच में हुई थी क्योंकि दिल्ली पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद f.i.r. में सुशील कुमार का नाम लिखा है इसलिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
सुशील कुमार और बाकी आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि सुशील कुमार की मिलने के बाद इस जांच में खुलासा हो सकेगा. शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर नाम का पहलवान अपने दोस्तों के साथ छत्रसाल स्टेडियम के पास मॉडल टाउन में एक मकान में रहता था.