
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों में सख्त कदम के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 117000 मामले सामने आए हैं जो पिछले 7 महीनों में सबसे अधिक हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 30800 से अधिक लोग घर भी वापस गए हैं लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात है कि लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। देश में संक्रमित ओं की संख्या 70000 से अधिक हो चुकी है।
देश के पांच टॉप सक्रिय राज्य
महाराष्ट्र 36265
पश्चिम बंगाल 15041
दिल्ली 15097
तमिलनाडु 6983
कर्नाटक 5031