
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच लगातार आ रहे हैं रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है। प्रदेश में सीतापुर की हरगांव विधानसभा सीट से जीत का परचम के सुरेश राही के बाद अब लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी जीत का परचम लहरा दिया है।
आपको बता दें कि लखनऊ कैंट सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश पाठक में चुनाव पर कब्जा कर पार्टी को प्रदेश में दूसरी जीत दिलाई है।
वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत जनपद की बरखेड़ा सीट पर भी भगवा लहराया है पीलीभीत के बरखेड़ा सीट से भगवान लगाने के बाद यहां से पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रवकनंद ने जीत दर्ज की है।