TrendingUttar Pradesh

WORLD CUP 2022: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी जारी

एमपीएल ने बताया कि, फैंस इस जर्सी का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन कैसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप ( world cup)के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इसके बाद टीम इंडिया के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने कहा है कि, टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी जारी की जाएगी।

एमपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, (rohit sharma) हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बताया कि, फैंस अपनी पसंद की जर्सी बनवाने के लिए सुझाव दे सकते हैं। एमपीएल ने बताया कि, फैंस इस जर्सी का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन कैसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा का एलान,अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ गांव-गांव चलेगा अभियान

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “अगर आप लोग समर्थन नहीं करते हैं तो यह खेल वैसा नहीं रहता है। बीसीसीआई के साथ खेल के लिए अपना जुनून दिखाएं और अपने फैन मोमेंट शेयर करें।”

संयुक्त किसान मोर्चा का एलान,अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ गांव-गांव चलेगा अभियान

हालांकि, एमपीएल (mpl) ने भारत की नई किट के डिजाइन और पैटर्न के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। यह जर्सी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अक्तूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के दौरान पहनेगी। हालांकि, वीडियो देखकर यह साफ पता चल रहा है कि इस बार भी जर्सी आसमानी नीले रंगे की होगी, जैसी 2016 टी20 विश्व कप में थी।

बता दें कि, टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को चुना गया

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: