![](/wp-content/uploads/2022/10/download-2022-10-17T161911.907.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर के बाहर हमले की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी।बताया जा रहा है कि, मालीवाल की कारों में तोड़फोड़ कर शीशे चकनाचूर कर दिए गए हैं। खुद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, हमले में स्वाती मालीवाल और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हैं।
ये भी पढ़े :- Liquor Policy Scam: सीबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वाति मालीवाल ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर और बिग बास प्रतिभागी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाने के बाद से ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमकियां दी जा रही हैं।