
अयोध्या: प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रामलला और हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन, राममंदिर और हनुमान गढ़ी में भव्य सजावट की गयी है।
अयोध्या: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज सुबह प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचे। रामनगरी में अपने 4 घंटे के प्रवास के दौरान नायडू रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही राममंदिर के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे।
वहीं उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन, राममंदिर और हनुमान गढ़ी में भव्य सजावट की गयी है। दरअसल उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू पहली बार रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। वे रामलला का दर्शन-पूजन करने वाले देश के पहले उपराष्ट्रपति होंगे।
इससे पूर्व बीते साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अयोध्या आ चुके हैं। उन्होंने भी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति दर्शन-पूजन के बाद पयर्टन विभाग के होटल राही यात्री निवास में विश्राम करेंगे। इसके बाद वे रेलमार्ग से ही वाराणसी रवाना हो जाएंगे।