पश्चिम बंगाल में महिला ने चलती ट्रेन से मारी छलांग , जानिए कैसे बची जान?
पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्टेशन पर एक महिला ने जल्दबाजी में उतरने के लिए चलती ट्रैन से छलांग मार दी। जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफार्म पर गिर गयी । महिला बिगड़े संतुलन की वजह से ट्रेन के नीचे आने वाली ही थी कि स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस बल के एक जवान ने महिला की भाग कर जान बचा ली । घटना के बाद इस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं ।
स्टेशन पर हुई इस घटना का वीडियो रेलवे के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन से दो महिलाएं प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से कूद रही हैं। उनमें से एक प्लेटफॉर्म पर उतर जाती हैं, जबकि दूसरा अपना संतुलन खोकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई के पास पहुंच जाती है।
महिला का संतुलन खोता देख आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर बबलू कुमार तुरंत दौड़ कर उसके पास पहुंचे और महिला को जल्दी खींच कर साइट कर के उसकी जान बचा ली। उनके साथ कई अन्य लोग भी महिला को बचाने के लिए दौड़ लगाते हैं। इसी वीडियो एक व्यक्ति चलती हुई ट्रैन में चढ़ते हुए भी नजर आ रहा है। मालूम हो कि चलती ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के खिलाफ अधिकारियों की बार-बार चेतावनी और मिन्नतों के बावजूद यात्री इस तरह की हरकत करते है।