
6800 शिक्षक भर्ती : फिर सड़कों पर उमड़ा चयनित अभ्यर्थियों का हुजूम, नियुक्ति को लेकर कर रहे प्रदर्शन
अभ्यर्थियों को पुलिस ने परिवर्तन चौक पर ही रोक दिया। अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने के
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शिक्षक भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों ने सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | बता दें कि आज एक बार फिर राजधानी के चौक में अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अभियार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। हजरतगंज कोतवाली इलाके के परिवर्तन चौक पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
मूसेवाला की हत्या के साथ ही सुरक्षा में कटौती की जांच करेंगे हाईकोर्ट के जज
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में प्रदेश के कई जिलों के छात्र शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि, उनका चयन होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में पिछड़े, दलित और दिव्यांग शामिल हैं।
ब्रेकिंग: जानें किस कारण से काशी करवत मंदिर के महंत ने पद से दिया इस्तीफा
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने परिवर्तन चौक पर ही रोक दिया। अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे। लेकिन उन्हें रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर कर रोक दिया गया।