Trending

आज से उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र की होगी शुरुआत, सरकार को घेरने को विपक्ष तैयार

देहरादून :  आज से उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयारियाना पूरी कर ली गयी है। इस सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। विपक्ष जहां, राज्य में कानून व्यवस्था, वनंतरा रिसार्ट प्रकरण, गैरसैंण में सत्र, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को इसी हिसाब से रणनीति अपनाएगा। ऐसे में इस सत्र के दौरान हंगामें का असर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े :- इस तारीख को उत्तराखंड दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म, दून विवि के दीक्षा समारोह में होंगी शामिल

पांच दिसंबर तक प्रस्तावित सत्र के पहले दिन सरकार शाम चार बजे 4867 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेगी। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की सोमवार को हुई बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया। पहले दिन विभिन्न विभागों से संबंधित छह संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। सत्र के लिए विधायकों ने 616 प्रश्न लगाए हैं।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: