TrendingUttar Pradesh

29 नवम्बर से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने सरकार पर लगाया आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की 28 नवम्बर से शुरुआत हो रही है। पहले दिन भाजपा विधायक स्वर्गीय आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ के निधन के चलते सदन की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित हो जाएगी। कार्यमंत्रणा समिति के एक सदस्य ने बताया कि 29-30 नवंबर और 1 दिसंबर तक सदन संचालित करने की योजना है। इसमें एक दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। एक दिन नेता प्रतिपक्ष अनुपूरक बजट के खिलाफ अपनी बात रखेंगे। उसके बाद नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करेंगे। इस प्रकार सदन की कार्यवाही महज तीन दिन ही चलेगी।

वहीं, विपक्ष ने सरकार पर शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का कहना है कि शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ कुछ विधेयक भी पेश करेगी। उनका कहना है कि जब अनुपूरक बजट पर विभागवार चर्चा नहीं होगी तो सदन की कार्यवाही का औचित्य नहीं है। सरकार सदन में सार्थक चर्चा नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को कम से कम दस दिन चलनी चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: