क्या चीन के वुहान में फिर से लगेगा लॉकडाउन, इस हफ्ते में सामने आए कोरोना के इतने मामले ?
इंटरनेशनल डेस्क : दुनियाभर को कोरोना की सौगात देने वाले चीन में एक बार फिर खलबली मच गयी है। यहां एक बार फिर कोरोना का खौफ नजर आ रहा है। दरअसल, कोरोना महामारी के नए सिरे से सिर उठाने के बाद चीन के वुहान शहर में तीन साल बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। क्योंकि, इस हफ्ते वुहान में कोरोना के 20 से 25 नए मामले दर्ज हुए हैं। 2019 में भी कोरोना का पहला केस मिलने के बाद वुहान में लॉकडाउन लगाया गया था। वुहान कोरोना के बाद पूरी दुनिया में चर्चित हो गया है। यहां 2019 के अंत में विश्व का पहला कोरोना केस मिला था और यहीं दुनिया में सबसे पहले लॉकडाउन लगा था।
ये भी पढ़े :- यूपी : मुख्यमंत्री के आदेश पर गौशालाओं को संवारने निकलीं कमिश्नर, किया निरीक्षण
बता दें कि, चीन में जीरो कोविड नीति लागू है, इसलिए वहां तुरंत काबू करने के लिए लॉकडाउन और अन्य सख्त इंतजाम किए जाते हैं। जीरो कोविड नीति के तहत एक भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे इलाके में लॉकडाउन कर दिया जाता है। वुहान में ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों की इमारतों को सील किया गया है।
बताते चलें कि, चीन में तीसरे दिन भी 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए है। बीते दो सप्ताह में वुहान में 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसलिए इस जिले के आठ लाख से ज्यादा लोगों को 30 अक्तूबर तक घरों में ही रहने का आदेश दिया है।