
क्या वाकई में यूपीए में शामिल होगी शिवसेना,जानिए क्या संजय राउत के बयान असली मतलब
दिल्ली। कांग्रेस के खत्म होते वर्चस्व के बीच शिवसेना यूपीए को मलहम लगाने के लिए आगे आई है। कुछ ऐसा ही कह रहा था शिवसेना सांसद संजय राउत का एक इंटरव्यू में दिया गया बयान , संजय राउत ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यूपीए को लेकर बड़ा बयान दिया है।
निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि, ” उन्होंने एक बैठक में राहुल गांधी से बात की थी और कहा था कि उन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए को कांग्रेस के नेतृत्व में पुनर्जीवित करना चाहिए।” इसके आगे उन्होंने कहा कि, “उन्होंने राहुल गांधी से कहा था कि वे एक कदम और आगे बढ़ें और यूपीए को पुनर्जीवित करें। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि शिवसेना इसमें शामिल हो सकती है। शिवसेना फिलहाल तीन सदस्यीय गठबंधन सरकार का हिस्सा है।”
यूपीए में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि, “मैंने राहुल गांधी से कहा – सभी को आमंत्रित करें। लोग आकर शामिल नहीं होंगे। शादी या समारोह में भी हमें निमंत्रण भेजना होता है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण आने दीजिए, उसके बाद हम इस पर विचार करेंगे। मैंने यह बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बता दी है।”