
क्या दिल्ली में 1 जून से शुरू हो जाएगी मेट्रो ? खत्म होने वाला है लॉकडाउन
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों की हालत corona वायरस संक्रमण के लिहाज से सुधरती जा रही है, ऐसे में राजधानी दिल्ली में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है जिसका ऐलान स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि लॉकडाउन में सबसे पहले राहत गरीब तबके के लोगों को दी जाए।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू

वही सफल लॉकडाउन के बाद इस चीज पर भी चर्चा हो रही है कि क्या दिल्ली मेट्रो दोबारा शुरू होने वाली है, हालांकि अभी दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाने की बात जरूर कही जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू की जाएगी ऐसे में पूरी दिल्ली एक साथ नहीं खोली जाएगी, क्योंकि इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर एकदम से लॉकडाउन को खोल दिया गया तो राजधानी में फिर से संक्रमण के मामले तेजी पकड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : संक्रमण कम करने के लिए रायपुर के प्रमुख बाजारों में कोरोना टेस्ट शुरू
उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार द्वारा मेट्रो का परिचालन शुरुआती अनलॉक की प्रक्रिया में शामिल होगा लेकिन सरकार द्वारा इस बात को साफ कर दिया गया है कि फिलहाल इंडस्ट्रीज और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा ताकि मजदूरों को राहत मिल सके.