
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में नक्सली कमांडर समेत तीन नक्सलियों ने किया समर्पण
नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में एक इनामी नक्सली समेत तीन अन्य नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बताया की मंगलवार को यहां जिले में तीन नक्सली मिलिशिया कमांडर आयता कोहरामी (29 वर्ष), मिलिशिया सदस्य करटम महेन्द्र (22 वर्ष),मिलिशिया सदस्य उईका सोमडू (23 वर्ष) और ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गाय कि मिलिशिया कमांडर आयता कोहरामी के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम है।
अधिकारी के अनुसार नक्सलियों ने चल रहे अभियान ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की विचारधारा से आहात होकरम आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। पुलिस के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गयी की मिलिशिया कमांडर कोहरामी के खिलाफ सड़क काट कर मार्ग अवरुद्ध करने, बैनर पोस्टर लगाने, नक्सली उईका सोमडू के खिलाफ बारूदी सुरंग लगाने तथा नक्सली करटम महेन्द्र के खिलाफ ग्रामीण की हत्या करने समेत अन्य नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। यह भी बताया गया कि जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय युवाओं को आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है।