India - WorldPoliticsTrending

मणिपुर पर हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, सरकार बोली- विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा

राज्‍यसभा में सरकार ने कहा- हम आज 2 बजे ही चर्चा को तैयार, विपक्ष भाग रहा

नई दिल्‍ली: मानसून सत्र के आठवें दिन सोमवार को संसद में विपक्ष ने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण इसे दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं, राज्यसभा में यह मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा, हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। इस पर दोपहर दो बजे चर्चा हो।

राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित

राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा है। वहीं, विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। इस हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

बता दें कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद दो दिन के मणिपुर के दौरे से लौट आए हैं। सोमवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक में उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। उनका कहना है कि हमने राज्‍य में जो देखा, वो सबको बताएंगे। सांसद फूलो देवी ने बताया कि पीड़ित कह रहे हैं कि पुलिस मौजूद है, लेकिन वो कुछ कर नहीं रही।

कानून मंत्री ने कहा- विपक्ष मणिपुर पर राजनीति कर रहा

वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब हमने विपक्ष की मणिपुर पर चर्चा की मांग को स्वीकार किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सदन में आकर जवाब देने की मांग रखी। विपक्ष की जिम्मेदारी है कि मामला शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़े। वे ऐसे मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। आज जो बिल लगे हैं, वह आएंगे। जब दिल्ली अध्यादेश बिल लगेगा, तब बताएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: