चीन के हालात को लेकर WHO प्रमुख नेड जताई चिंता, कहा – अगर बताए सही आंकड़ें तो करेंगे पूरी मदद…
इंटरनेशनल डेस्क : चीन में कोरोना के गंभीर हालात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने चिंता जताई है।दरअसल, चीन में कोरोना नियमों में ढील देने के बाद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, चीन में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए विभिन्न देशों चीन पर यात्रा पाबंदी लगा दी है, इसको लेकर उन्होंने अपनी राय प्रकट की। घेब्रेसियस ने कहा कि, कोरोना संक्रमितों के इलाज व टीकाकरण में संगठन मदद देता रहेगा।
ये भी पढ़े :- ऋषभ पंत सड़क हादसे के शिकार, कार में लगी आग
स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सहायता देने के साथ-साथ वायरस को ट्रैक करने और उच्च जोखिम वाले लोगों के टीकाकरण के लिए हम प्रोत्साहन जारी रखेंगे। WHO प्रमुख ने आगे कहा कि, जब चीन कोरोना को लेकर व्यापक सूचनाएं नहीं देगा तो दूसरे देश अपनी आबादी को महामारी से बचाने के लिए इस तरह के कदम उठाएंगे।