
कानपुर: गोल्डन बाबा नाम से मशहूर मनोज सेंगर गायब, पुलिस ने शुरू की तलाश
परिवारी जनों की तहरीर के बाद पुलिस ने गोल्डन बाबा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की
कानपुर: कानपुर स्थित कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपाला टावर के निकट रहने वाले मनोज सिंगर ऑफ गोल्डन बाबा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बता देंगे कानपुर क्षेत्र के आसपास मनोज सिंगर गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर थे। मंगलवार दोपहर के बाद गोल्डन बाबा जब घर वापस नहीं लौटे तो उनके परिवारी जनों ने गोल्डन बाबा कि लापता की सूचना पुलिस को दी।
बता दें कि परिवारी जनों की तहरीर के बाद पुलिस ने गोल्डन बाबा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज वीडियो है जिसके आधार पर पुलिस मनोज सिंगर गोल्डन बाबा तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है।
पुलिस को दी गई सूचना बताइए कि मनोज सुबह उठे नहाने के बाद पूजा पाठ की और फिर भगवा वस्त्र पहन कर निकल गए और कई घंटों तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। परिवार के लोगों ने बताया कि मनोज सिंगर ने हॉस्टल जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन वहां नहीं पहुंचे।