
Mulayam Singh Yadav Death : सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार..
लखनऊ : सपा संरक्षक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav ) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। वे लम्बे समय से बीमार थे। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है ।
ये भी पढ़े :- मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया
सपा सूत्रों के अनसुार नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ में पार्थिव शरीर, पार्टी ऑफिस और विधान सभा रखा जायेगा । लखनऊ के बाद पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, सैफई में हो सकता है वहीं गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, 1 बजे के बाद निकलेगा। पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया जाएगा। यहां प्रधानमंत्री समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद पार्थिव शरीर लखनऊ भेजा जाएगा।