Sports

क्या है MPL Game, ऐसे करें कमाई 

मोबाइल पर गेम खेलना हम सबकों पसंद है औऱ जब भी हम ख़ाली होते हैं अक़्सर मोबाइल पर गेम खेलने लग जाते है हम दिन के कई घण्टे गेम खलते है परंतु क्या आप जानते है आप अपने मोबाइल पर MPL Game खेलकर पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोग Mobile Game खेलने में अपना बहुत समय बर्बाद करते है जिसे सिर्फ़ हमारा टाइम पास होता है और हम एंटरटेनमेंट कर पाते है लेक़िन आप चाहें तो MPL Game खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है। ऐसा करने से आपका एंटरटेनमेंट और अधिक बढ़ जाता है और अब आप गेम खेलते-खेलते बोरियत भी महसूस नही करते है क्योंकि MPL Game में आप जितना अच्छा खेलतें है उतने ही अधिक पैसे कमातें है।

MPL Game App को बनाया गया है ताक़ि जो लोग Mobile game खेलने के शौकीन है वह गेम खलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें।और जब आप पैसे जीत जाते है तो पैसे बैंक में Transfer करना भी बहुत आसान है। अपने Tv या फिर Youtube, Facebook पर इसके बहुत विज्ञापन (ads) देखे भी होंगे। इसके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली हैं जो इस आप को प्रोमोट करते आपकों दिखते हैं।

MPL App डाउनलोड कैसे करें

Mobile Premier League App Download करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आप भी अपने मोबाइल में एमपीएल गेम डाउनलोड कर पाएँगे।
Step 1: Download App
यदि आप इस लिंक से MPL App डाउनलोड करेंगे तो आपको MPL Game की तरफ से 25 रूपये मुफ्त में इनाम प्राप्त होगा।
Step 2: Install App
अब MPL Apk Download डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये।
Step 3: Open App
इंस्टाल करने के बाद MPL Apk ओपन करके आप इसमें गेम खेल सकते है।

MPL App में अकाउंट कैसे बनाएं

MPL Game खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद ही आप यह Game खेल सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है।
Open MPL App
एप्प को इंस्टाल करके ओपन करे यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है। अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर Enter करे और Submit पर क्लिक कर दीजिये।
Enter Reward Code
अब यहाँ पर आपको Enter Your To Get Reward का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको Reward Code Enter करना है। उसके बाद Submit पर click कर दीजिये फिर आपके Account में 9 रूपये और 10 MPL टोकन Add हो जाएँगे।

MPL Game कैसे खेलते हैं

MPL का प्रयोग करने के लिए आपको MPL App को install करके Open करना है. इसके अंदर आपको बहुत सारे ऐप दिखेंगे, इसमें से आपको अपनी पसंद का ऐप चुनना है। आपने जो MPL Game चुना है उसे खेलने के लिए आपको कुछ टोकन देने होते हैं. इन टोकन को आप ऐप को Refer करके या फिर थोड़े पैसे देकर खरीद सकते हैं. इन Token की मदद से आप MPL में कोई भी गेम खेल पाएंगे।

आपको होम पेज पर सभी MPL Game दिखाई देते है जैसे-

Go Ride-Can Jump-Shoot Out-Basket ball-Maze Up-Football-Bloxmash-Ludo-Sniper-Monster Truck-Ice Jump-Fruit slice-Space Breaker-Flipster-Runner No.1-Fruit Dart-Build Up-Bubble Shooter-Run Out-SuperTeam-Fruit chop-Pool-Carrom-Puma Cricket

अब इन सभी Game में जो भी आपको खेलना हो उसको select करे, Game खेलने के लिए कुछ पैसे या टोकन लगाने पड़ते है। जो औटोमटिक आपके account से कटते रहते है और जब जीत जाते हो तो account में पैसे अपने आप आ जाते।

यह भी पढ़ें : IPL लवर्स इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं फ्री मैच, जानें  Indian Premier League से जुड़ी छोटी बड़ी जानकारी 

MPL से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप MPL App के गेम खेल कर ढेर सारा पैसा कामना चाहते है। तो इसका एक ही तरीका है। आपके लिए और वो है MPL खेलो और जीतो आप MPL Game से बहुत पैसे कमा सकते हो।परन्तु MPL Game खेलने के लिए आपको टोकन या कुछ पैसे लगने पड़ते है।अगर पैसे ना लगाने का मन हो तो App को Refer करके पैसे कमा सकते हो 

अगर आप Game को बेहतर तरीके से खेलते है और अगर जीत जाते है तो आपको इतने ही अच्छे rank मिलेंगे और आपको पैसे भी rank के हिसाब से दिए जायेंगे।MPL App के Menu के बहोत ही important है आपके लिए जिसके जरिए आप अपने mobile से सभी MPL Game खेल ने वाले लोगो की सूचि देख सकते है। जिसमे जिनका rank top पर होता है और वे कितने पैसे जीत चुके है और सबसे जियादा पैसे कौन जिता है ये सभी जानकारी आपको इस MPL Game के Chat Menu के जरिये मिल सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: