
काकोरी कांड के नायकों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
1857 में हुआ था सामूहिक प्रयास
लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी में काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों को नमन किया है। लखनऊ स्थित काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 1925 में हमारे वीरों ने काकोरी में खजाना लूटकर ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी। काकोरी घटना के नायकों में लखनऊ में राजेंद्र नाथ लाहिरी, ठाकुर रोशन सिंह, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्ला खां को फांसी की सजा सुनाई गई। इनमें से राजेंद्र नाथ लाहिरी को 17 दिसंबर ही फांसी दी गई। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।
1857 में हुआ था सामूहिक प्रयास
सीएम योगी ने कहा कि, गोरखपुर के चौरा-चौरी में एक ऐतिहासिक घटना हुई थी। तब की ब्रिटिश हुकूमत को वहां के मजदूरों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों ने चुनौती दी थी। देश की आजादी के लिए अलग-अलग समय व अलग-अलग स्थानों पर भारत के महापुरुषों और क्रांतिकारियों ने लगातार कोशिशें की हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 1857 में आजादी के लिए एक सामूहिक प्रयास हुआ था।
सूबे के मुखिया ने कहा कि, इस वर्ष हमारा सौभाग्य है कि चौरी-चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष के साथ देश की आजादी का अमृत महोत्सव भी है। काकोरी ट्रेन एक्शन हम सभी जानते हैं कि 9 अगस्त, 1925 को इसी स्थल पर हुआ था। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उस समय इस काकोरी ट्रेन एक्शन ने देश में क्रांति की लौ को जलाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े क्रांतिकारियों व भारत माता के उन सभी अमर बलिदानियों को आज मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।