Career

क्या होता है MBA, कैसे करें यह कोर्स 

एमबीए का मतलब एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है। आपको इसमें व्यवसाय (Business) से जुड़ी जानकारियों के बारे में सिखाया जाता है जैसे- Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि की जानकारी दी जाती है। MBA का कोर्स कोई भी छात्र कर सकता है। बस उसका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। जब आप MBA पूरा कर लेते है तो आप अपना खुद का व्यवसाय भी कर सकते है तथा आपकी जिस क्षेत्र में रूचि है आप उस क्षेत्र में MBA कर सकते है।

यह भी पढ़ें : IGNOU क्या है ? यहां जानें पूरी जानकारी  

भारत में इस फील्ड का मांग सबसे अधिक है क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी का मानना है एमबीए एक अच्छे कोर्स होने के साथ-साथ एक अच्छा करियर रूप भी प्रधान करता है इसलिए इस कोर्स की प्रधानता भारत के साथ-साथ विदेशो में भी अधिक है. 

किसी भी फील्ड में बेहतर कैरियर बनाने के लिए, सही दिशा-निर्देश, उचित ज्ञान और उस कोर्स या कैरियर से संबंधित पर्याप्त जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है. 

 MBA, 19 वी सदी के बाद से प्रचलन में आया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्नातक शिक्षा की गुणवत्ता को और ज्यादा निखारना था जो बाद में चलकर प्रसिद्ध हुआ. इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी बेहतर भविष्य बना सकते हैं नीचे एमबीए से संबंधित सभी तरह की जानकारी इकट्ठा किया गया है जो आपको पूरी तरह जानकारी देने में सहयोग करेगा. 

यह 2 साल का कोर्स होता है। तथा इसमें 4 सेमेस्टर होते है। और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने में होता है। इसमें आपको व्यवसाय से सम्बन्धित पढ़ाई करवाई जाती है। तथा इस कोर्स के भी कुछ कार्यक्रम (Programs) होते है, जो की छात्र समय व अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है। यहाँ पर आपको MBA के कुछ कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप पढ़ सकते है।

  • Executive MBA Program/ EMBA Program
  • Full-Time Executive MBA Program
  • Two Year Full Time MBA Program
  • Part Time MBA
  • Evening (Second Shift) MBA Programs
  • Modular MBA Program
  • Distance Learning MBA Program
  • MBA Dual Degree Program
  • Blended Learning Program
  • Mini MBA Program

एमबीए व्यवसाय प्रशासन में 2 साल की मास्टर डिग्री कोर्स है जो व्यवसाय से संबंधित विस्तृत शैक्षिक विषयों को संबोधित करता है इस कोर्स के द्वारा Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि को प्रोत्साहित किया जाता है  ताकि इसकी गुणवत्ता को और अच्छे से निखारा जा सके.

एमबीए व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्ता को और निखारने का विशेष रूपरेखा प्रदान करता है, जिससे उन विषयों को विस्तृत रूप से तैयार किया जाता है.  एमबीए लेखांकन, विपणन, अनुसंधान, अभियान प्रबंधन आदि विषयों से परिचित करवाने के लिए इसका प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. यानि इस कोष के द्वारा विद्यार्थी इन सभी विषयों में प्रमुखता हासिल करते हैं जो उन्हें एक उच्च लेवल पर लेकर जाता है। 

एमबीए का पूरा नाम मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है जैसे कि मैंने ऊपर बताया है इस कोर्स की प्रधानता उन्नीसवीं सदी के मध्य से बहुत ज्यादा थी और अब उससे भी अधिक हो गया है हिंदी में एमबीए को व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहा जाता है  जो यह दर्शाता है कि एक बेहतर कैरियर के लिए कितना प्रभावी है.

अगर एमबीए को हिंदी में उच्चारण करते हैं तो इससे साफ महसूस होता है कि यह कोर्स बिज़नेस को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए बनाया गया है जिसे पूरा कर इस इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है. 

  • M=Master
  • B=Business
  • A=Administration
  • Business of Master Administration
  • व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA)

MBA के लिए  Qualification   

जो भी छात्र MBA की मास्टर डिग्री करने में रूचि रखते है उनमें आगे बताई गयी MBA Karne Ke Liye Qualification का होना आवश्यक है:

  • छात्र ग्रेजुएशन के बाद MBA कर सकते है। फिर चाहे आपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा किया हो। ग्रेजुएशन में छात्र का कम से कम 50% स्कोर से पास होना अनिवार्य है जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक में न्यूनतम स्कोर 45% है।
  • अंतिम वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार भी एमबीए के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है, परन्तु इसके लिए उन्हें संस्थान से निर्धारित अवधि के भीतर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने का प्रमाण देना होगा।

MBA करने वाले छात्रों को अपने दूसरे साल में अपनी Specialization के अनुसार ही MBA Courses का चयन करना पड़ता है। नीचे आपको MBA Ke Liye Best Subject या MBA Courses List के बारे में बताया गया है जिन्हें आप चुन सकते है:

  • Marketing
  • Finance
  • Human Resource
    International Business
  • Operations
  • Supply Chain Management
  • Health Care Management
  • Information Technology
  • Rural Management
  • Agribusiness Management

यह भी पढ़ें : क्या है NIOS, जानें इसकी पूरी जानकारी 

एमबीए की फीस कितनी है

एमबीए की फीस कितनी है यह बताना काफी मुश्किल है क्योंकि हर कॉलेज में फीस स्ट्रक्चर अलग अलग होता है. और ध्यान देने वाली बात की है कि हर साल फीस में बढ़ोतरी की होती चली जाती है इसीलिए अगर मैं कहूं कि इस कोर्स को करने में कोई निश्चित शीश की रकम लगती है तो फिर यह गलत होगा. कई तरह के कॉलेज मिलेंगे और हर कॉलेज मिलेगा. इसके अलावा आपकी फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने कौन-कौन पढ़ने का निश्चय किया है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: