Career

IGNOU क्या है ? यहां जानें पूरी जानकारी 

अगर आप IGNOU से पढ़ाई कर रहे है, या पढ़ाई करने की सोच रहे है ? तो आपको यह पता होना जरूरी है कि IGNOU क्या है ? अगर आप इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई नही कर रहे है, तब भी आपको IGNOU के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर यूनिवर्सिटी है, कोई भी हमे इसके बारे में पूछ सकता है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है कि IGNOU क्या होता है ? हिंदी में पूरी जानकारी, इस लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और अंत तक पढ़े। IGNOU का पूरा नाम या इसकी फुल फॉर्म Indira Gandhi National Open University है। इस यूनिवर्सिटी का नाम हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में हुई थी। इसका मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है। तथा यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। 

IGNOU का नाम दुनिया की सबसे largest यूनिवर्सिटीज में आता है, क्योंकि इसमे अब तक 4 मिलियन से भी ज्यादा एडमिशन हो चुके है।

IGNOU एक ओपन यूनिवर्सिटी है, जो कि ODL मॉड्यूल पर आधारित है। ODL यानी Open and Distance Learning मॉड्यूल। एक ऐसी यूनिवर्सिटी जो हर श्रेणी के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने का मौका देती हो। यह यूनिवर्सिटी खासतौर से ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो किसी कारण से daily स्कूल या कॉलेज नही जा सकते। क्योंकि इस यूनिवर्सिटी से हम घर बैठे सिर्फ एग्जाम देकर डीग्री हासिल कर सकते है।

इस यूनिवर्सिटी का पढ़ाई कराने का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीज से काफी अलग है, इसमे बाकी यूनिवर्सिटीज की तरह क्लासरूम में daily नही पढ़ाया जाता है, बल्कि इसके स्थान पर स्टूडेंट्स को खुद ही स्टडी मटेरियल्स का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई करनी पड़ती है।

इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कोई भी age limit नही है। ऐसे बहुत सारे कोर्सेज है, जिनमे एडमिशन लेने की एक age limit होती है। इसलिए ओवर ऐज होने के कारण बहुत से लोग अपना मन चाहा कोर्स नही कर पाते है। किन्तु वो कोर्सेज हम IGNOU यूनिवर्सिटी से कर सकते है। क्योंकि इग्नोउ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करनी की कोई भी ऐज लिमिट नही है। हर उम्र के लोग इसमें एडमिशन ले सकते है। 

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले वर्ष 1987 में 2 कोर्स ऑफर किए थे। वो दो कोर्स डिप्लोमा इन मैनेजमेंट और डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन थे।  जिसमे लगभग 4528 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। आपको बता दें कि इग्नू हर वर्ष जुलाई और जनवरी सत्र के लिए एडमिशन आमंत्रित करता है। जिसमे जो भी अभियार्थी स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं। अगर उम्मीदवार किसी कारणवश रेगुलर से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो वे इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से मुक्त अधिगम(ओपन लर्निंग) तथा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं।

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें कम मार्क्स मिलने की वजह से किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन ना मिला हो, वो भी इसमें एडमिशन ले सकते है, क्योंकि IGNOU में मिनिमम मार्क्स की कोई लिमिट नही है।

इस यूनिवर्सिटी की सबसे खास बात यह है कि इसमें साल में 2 बार एडमिशन लिए जाते है। इसलिए अगर आप किसी कारण से अपनी किसी रेगुलर यूनिवर्सिटी में एडमिशन नही ले पाए है, तो आपको 1 साल इंतजार करने की आवश्यकता नही है, आप सिर्फ 6 महीने के बाद IGNOU यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेके वह कोर्स कर सकते है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म हर साल जून और दिसंबर महीने में भरे जाते है।

कुछ लोगों के मन मे यह डाउट होता है कि ओपन यूनिवर्सिटीज डीग्री की वैल्यू रेगुलर यूनिवर्सिटीज की डीग्री से कम होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। IGNOU एक Recognised यूनिवर्सिटी है, यानी कि यह एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है, इसके सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डीग्री सभी जगहों पर मान्य है। और इनकी वैल्यू रेगुलर यूनिवर्सिटी की डीग्री या डिप्लोमा के बराबर ही होती है।

इस विश्वविद्यालय शिक्षा लेने पर छात्रो को मुक्त और दूरस्थ के साथ – साथ उच्च शिक्षा का अधयन्न करने का अवसर मिलता है | जो भी छात्र / छात्र इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करते है वह बहुत साड़ी परेशानी से मुक्त होते है |

हमारे यहाँ वैसे छात्र है | जो गरीब हैं, पढने का पैसा नही है | वह इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविध्यालय से शिक्षा न्यूनतम राशी में हासिल कर सकता है | इस विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा देना होता है |

समाज को व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना इस विश्वविद्यालय के द्वारा होता है | भारत में ऐसी विश्वविद्यालय का होना उच्च शिक्षा , समुदायिक शिक्षा और नित्य व्यवसायिक विकाश का बढ़ावा देना |

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय से फायदा क्या होगा ?

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय को भारत देश में रहने से अर्थव्यवस्था ठीक रहेगा | हमारे देश में रोजगार खोजने वाले छात्रो को डिप्लोमा , डिग्री, बी.एड तथा अन्य प्रमाण पात्र इग्नोऊ के द्वारा संचालित होगा |

छोटे घर या समाज के लोग को उच्च शिक्षा देने में मदद करता है | इसलिए देश के सभी वर्गों के लोग इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ले सकता है |

प्रत्येक घर में उच्च शिक्षा से शिक्षित होने पर अधयन्न और ज्ञान का बढ़ावा मिलेगा | जो लोग उच्च शिक्षा को हासिल कर लेंगे | शोध प्रशिक्षण , पुन्प्रशिक्षण योग्य अवसर मिलेगा |

Ignou यूनिवर्सिटी में नामांकन कैसे करवाए ?

इग्नोऊ से नामांकन करवाना बहुत ही सरल तरीका है | इग्नो अपने छात्र / छात्रो को बढ़िया सुविधा provide करता है | इग्नोऊ से नामांकन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है |इसके लिए ईमेल , मोबाइल नंबर और जिस स्टार पर नामांकन करवानी है पुरे डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |

नामांकन करने के लिए इग्नोऊ के साईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | विशेष जानकारी के लिए इग्नोऊ साईट से पता लगा स्वकते है | अगर नजदीक में ऐसा महाविद्यालय हो जहाँ पर इग्नोऊ का स्टडी होता हो | उस महाविद्यालय से रजिस्ट्रेशन का जानकारी हो जायेगा |

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: