Career

IIT क्या है, कैसे करें यह कोर्स 

IIT न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। इन संस्थानों के माध्यम से देशभर के कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर निकलते है।

भारत का पहला आईआईटी संस्थान IIT, खड़गपुर था जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था। आज भारत में कुल 23 IITs है जो देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों में स्थित है। इन संस्थानों में लाखों विद्यार्थी स्टडी करते है।

जब इंजीनियरिंग करने की बात आती है तो आईआईटी का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है और इन संस्थानों से लाखों कुशल और काबिल इंजीनियर बनकर निकलते है जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब करते है।

यह भी पढ़ें : बिहार: पप्पू यादव ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, बोले जेल में नहीं है किसी प्रकार की व्यवस्था  

सभी IIT इंस्टिट्यूट ऑटोनोमस संस्थान है यानि इनके सारे कोर्स और नियम कायदे खुद IIT संस्थान के द्वारा ही बनाये जाते है।

सामान्यत: आईआईटी में प्रवेश बाहरवीं कक्षा के बाद लिया जाता है। इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए दो entrance exams निकालने पड़ते है। इन exams को दुनिया के one of the toughest exam भी कहा जाता है।

IIT कैसे करें

स्टूडेंट्स को आईआईटी colleges में admission पाने के लिए सबसे पहले jee main क्लियर करना होता है।

इसके बाद jee main क्लियर करने वाले top 2.5 lac स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन हेतु jee advanced परीक्षा देते है। इसे पास करने वाले टॉप एक लाख स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलता है। आईआईटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स होते है जिन्हें ‘branches’ कहते है। जैसे सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच इत्यादि। जो स्टूडेंट उच्च रैंक प्राप्त करते है, उन्हें btech के लिए software इंजीनियरिंग जैसी उच्च मिलती है जबकि कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को मैकेनिकल, सिविल जैसी ब्रांच में पढ़ना पड़ता है।

IIT एजुकेशनल इंस्टिट्यूट का एक ग्रुप है जो भारतीय सरकार द्वारा अच्छे और योग्य वैज्ञानिक, इंजीनियर और टेक्नोलॉजिस्ट्स बनाने के लिए शुरू किया था और ये अपने उद्देश्य को तब से पूरा करता आया है.

इसे भारतीय सरकार द्वारा विशेष मान्यता प्राप्त है. भारत में इंजीनियरिंग प्रतिभा को आगे बढाकर औद्योगिक विकास और मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया था.

IIT परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता?

आई आई टी की परीक्षा देने के लिए वो कौन सी बातें हैं जीका होना जरुरी है और जिसके बिना आप इसके एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं.

इस की परीक्षा में बैठने के लिए स्टूडेंट को 12th में पास होना जरुरी है. जिस साल 12th की परीक्षा हो वो उसी साल इसके एग्जाम के लिए फॉर्म फॉर्म भर कर बैठ सकते हैं.

IIT के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

अगर इसका एंट्रेंस निकाल लेने के बाद भी अगर स्टूडेंट 12th के परीक्षा में fail हो जाएँ या फिर उनका 12th में 60% मार्क्स से कम हो तो भी उसे प्रवेश नहीं मिल सकता है.

इसमें प्रवेश लेने के लिए 10th के एग्जाम में minimum 60% marks का होना compulsory है और 10+2 में इन 3 subject का पढ़ना जरुरी है और इस में भी 60% से अधिक नंबर का होना अनिवार्य है.

  • Mathematics (गणित)
  • Physics (भौतिकी)
  • Chemistry (रसायन विज्ञानं)

इन तीनों में से अगर किसी भी विषय को पढाई के दौरान नहीं चुनते हैं और छोड़ देते हैं तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. इस एग्जाम में इन्ही तीनों विषय से प्रश्न आते हैं.IIT colleges in india

IIT Eligibility Criteria:

  • IIT JEE का एग्जाम सिर्फ 12th पास दे सकता है जिसने साइंस स्ट्रीम से 12th पास किया हो. अगर कोई 12th क्लास में पढ़ रहा हो वो भी इस एग्जाम में बैठ सकता है.
  • आपके पास 12th में कम से कम पांच सब्जेक्ट होने चाहिए. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और किसी दो अन्य सब्जेक्ट का होना आवश्यक है.
  • वैसे तो कोई भी 12th साइंस स्ट्रीम पास स्टूडेंट JEE Mains एग्जाम दे सकता है लेकिन IITs, NITs, GFTIs और IIITs जैसे बड़े इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए कम से कम 12th में 75% होने जरुरी है.
  • JEE Mains एग्जाम क्लियर करने के बाद टॉप 1.5 लाख स्टूडेंट ही JEE Advanced का एग्जाम दे सकते है.
  • JEE Advanced क्लियर करने के बाद ही IIT में एडमिशन मिल सकता है.
  • JEE Mains का एग्जाम आप ज्यादा से ज्यादा 3 बार दे सकते हो और JEE Advanced एग्जाम सिर्फ 2 बार.

यह भी पढ़ें : नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, क्या हैं इस मिशन के उद्देश्य? 

IIT Ki Taiyari Kaise Kare:

1) NCERT Should be Priority:

IIT की तैयारी के लिए आपको NCERT अच्छे से पढ़ना होगा. आजकल मार्किट में बहुत से बुक्स मोजूद है जो IIT में आपको अच्छे रैंक दिलवाने का वादा करते है लेकिन आपको उन सभी बुक्स को बाद में पढ़ना चाहिए. सबसे पहले आपको NCERT पर अच्छे से पकड़ बनाना होगा तभी किसी दुसरे बुक पर ध्यान दे. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि IIT JEE में पूछे गये सवालो का मुख्य आधार NCERT ही है जितने भी टॉपिक से सवाल पूछे जाते है वो NCERT बुक के आधार पर ही बनाये जाते है. NCERT बुक बहुत ही सरल भाषा में लिखी गयी है अगर उन्ही टॉपिक को आप किसी दुसरे बुक से पढ़ते हो तो उतने अच्छे से समझ नहीं आएगा जितने आसानी से आप NCERT में उस टॉपिक को समझ सकते हो.

2) Prepare Well for Board Exam:

आप 12th में कितने परसेंटेज लाते हो इससे JEE एग्जाम के रैंक में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन फिर भी आपको अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी अच्छे से करनी है. अब आप जरुर सोचोगे की जब बोर्ड एग्जाम से JEE रैंक में फर्क नहीं पड़ने वाला तो मैं बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिए क्यूँ बोल रहा हूँ? इसका सरल जवाब यहीं है की 12th बोर्ड और JEE Mains एग्जाम दोनों CBSE संचालित करती है इसलिए दोनों के प्रशन काफी मिलते जुलते भी होते है अगर आपने 12th बोर्ड की तैयारी अच्छे से कर रखी होगी तो इसका फायदा आपको JEE Mains में जरुर मिलेगा.

3) How Long You Should Study:

अब बात करते है की IIT की तैयारी करने के लिए आपको कितने घंटे पढाई करनी चाहिए? देखिये मैं यहीं मानता हूँ की आप चाहे पांच घंटे भी क्यूँ न पढ़े लेकिन जब तक आपको वो चीज समझ नहीं आती तो पांच घंटे पढ़ने का भी कोई फायदा नहीं. इसलिए आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए की आप कितने घंटे पढाई कर रहे हो. आपको इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए की आप एक दिन में कितने टॉपिक को पढ़ कर समाप्त कर सकते हो. हमेशा एक लक्ष्य रखे की आपको एक दिन में इतने टॉपिक को पढ़ कर समाप्त कर ही देना है इससे आप सिलेबस भी जल्द ही समाप्त कर सकते हो अगर अच्छे से टॉपिक कवर करते हो तो.

4) Join Coaching Classes:

अगर आप JEE जैसे एग्जाम में सफलता चाहते है तो इसके लिए आपको किसी टीचर की जरुरत पड़ सकती है जो आपको JEE एग्जाम की तैयारी में मदद करे. हर कोई खुद से टॉपिक नहीं समझ सकता और हर सवाल आप खुद से हल नहीं कर सकते जब तक आपको यहीं न पता हो की इसे हल कैसे करना है. अगर आपको किसी प्रशन में कोई दिक्कत आती है तो इस बारे में आप अपने टीचर से बात कर सकते हो वो आपकी जरुर मदद करेंगे. आप चाहे तो घर बैठे भी अपने मोबाइल पर IIT JEE की तैयारी कर सकते हो प्ले स्टोर पर बहुत से एप्प्स मोजूद है जो विडियो लेक्चर से आपको IIT की तैयारी में मदद करते है कुछ बढ़िया एप्प्स के नाम BYJU’S, Robomate, AskIITians और Toppr है.

5) Solve Previous Years Paper:

अगर आप यह समझना चाहते हो की IIT JEE एग्जाम में सवाल किस तरीके से पूछे जाते है? सवाल कितना कठिन आ सकता है? सवाल किस टॉपिक से ज्यादा पूछे जाते है? इन सभी बातों को जानने के लिए आपको पिछले साल के पेपर ज्यादा से ज्यादा हल करने चाहिए. जब आप पुराने पेपर हल करते हो तब आपको यह भी पता चलता है की अभी आपकी कितनी तैयारी है. पुराने पेपर हल करने से आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और आप एग्जाम के समय में निश्चित समय के अंदर ही एग्जाम समाप्त कर सकते हो. ऐसा भी देखा गया है की पिछले साल के सवालों को फिर से एग्जाम में पूछ लिया जाता है इसलिए मैं आपको यहीं सलाह दूंगा की कम से कम पिछले 10 साल के क्वेश्चन पेपर जरुर हल करे.

6) Keep Balance in Physics, Chemistry & Maths:

अगर आप IIT की तैयारी कर रहे हो तो आपको तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में संतुलन बना कर चलना है. अगर आप IIT JEE का सिलेबस देखते हो तब आपको पता चलता है की इन तीनों सब्जेक्ट का महत्व एक जैसा है. इसलिए इन तीनों सब्जेक्ट को साथ में ले कर चले ऐसा कभी नहीं करना की आप सिर्फ एक सब्जेक्ट को पढ़े जा रहे हो और बाकि सब्जेक्ट को समय नहीं दे रहे. आप ऐसा जरुर कर सकते हो की जिस सब्जेक्ट में आप कमज़ोर हो उसे बाकि सब्जेक्ट से ज्यादा समय देने की कोशिश करे ताकि संतुलन बना रहे.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: