
फैन्स का खत्म हुआ इंतजार, सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इस तारीख को होगी रिलीज
सैफ अली खान और ऋतिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों हमें ऋतिक रोशन के वेधा का किरदार देखने को मिला था। वहीं आज करीना कपूर ने सैफ अली खान के विक्रम के फर्स्ट लुक को रिवील किया है। सोशल मीडिया पर सैफ के इस लुक ने धमाल मचा दिया है। फैंस ही क्या सेलेब्स भी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सैफ अली खान की तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में वे चश्में में सफेद टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। गुस्से में नजर आ रहे सैफ के इस लुक को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का शूट काफी मेहनत और बारीकी से किया गया है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करने के साथ करीना लिखती हैं। हैसबैंड हॉटर हमेशा की तरह। बता दें कि फिल्म 30 सितंबर साल 2022 को रिलीज होगी।
आपको बता दें कि यह फिल्म साउथ की फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है। जिसमें माधवन और विजय सेतुपति अहम किरदार में दिखाए गए थे। वहीं इस फिल्म में उनका किरदार सैफ और ऋतिक कर रहे हैं। फैंस के लिए ये फिल्म एक्साइटमेंट से भरी होने वाली है। वहीं साउथ की ये स्टोरी फिल्म में जान डाल देगी।