Career

क्या है BA LLB, कोर्स करने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर 

अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद जो स्टूडेंट्स भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें आजकल BA LLB या BBA LLB में से अपने लिए एक कोर्स चुनते वक्त थोड़ा कंफ्यूजन अक्सर हो जाता है. दरअसल, ये दोनों ही कोर्सेज अर्थात BA LLB और BBA LLB ड्यूल डिग्री कोर्सेज या इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्सेज हैं जो रेगुलर डिग्री कोर्स से बेहतर होते हैं और इन कोर्सेज को कम समय पर पूरा करने के बावजूद स्टूडेंट्स को 2 डिग्रियां एक साथ मिलती हैं. अगर आप भी BA LLB या BBA LLB में से कोई एक कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पहले ध्यान से पढ़ें ताकि आप सटीक जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने लिए सूटेबल कोर्स चुन सकें. आइये आगे पढें यह आर्टिकल:

BA LLB क्या है?

BA LLB अर्थात बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (LLB) एक 5 वर्ष का डिग्री कोर्से है जिसमें स्टूडेंट्स को आर्ट्स स्ट्रीम के विभिन्न सब्जेक्ट्स जैसेकि, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री और सोशियोलॉजी के साथ विभिन्न लीगल सब्जेक्ट्स जैसेकि, लॉ ऑफ़ प्रॉपर्टी, इंटरनेशनल लॉ, लीगल मेथड्स, इकोनॉमिक्स एंड लॉ, टैक्सेशन लॉ, फैमिली लॉ और एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ आदि पढ़ने होते हैं.

बीए.एल.एल.बी कोर्स की स्नातक डिग्री तीन साल होती है, यह कोर्स छात्रों को एक रचनात्मक तरीके से गंभीर रूप से सोचने और पूर्वोक्त कानूनी मुद्दों से निपटने के लिए नवीन विचारों के साथ आने में सक्षम बनाता है। यह एक ऐसा कोर्स है जहां ध्यान कौशल विकसित करने पर है, जिससे कि भविष्य में छात्रों को किसी भी तरह की कानूनी समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : एलएलएम (LLM) क्या है, इस कोर्स का करने का ये है फायदा 

बैचलर ऑफ़ लॉ(B.A.LLB) में एडमिशन:

बीए.एल.एल.बी कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता

  • B.A.LLB में प्रवेश लेने के लिए छात्र को 12वीं पास होना अनिवार्य है|
  • और B.A.LLB में एडमिशन के लिए छात्र के 12 वीं में  50% अंक होने चाहिए|
  • कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है|
  • प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर भी प्रवेश दिया जाता है|
  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|

BA LLB या BBA LLB कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • BA LLB

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी एजुकेशनल बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास की हो और इंग्लिश कोर/ इलेक्टिव सब्जेक्ट में भी पास हुए हों.

वकालत के तरीके

आप आरंभ में किसी वरिष्ठ वकील के जूनियर के रूप में अदालतों का व्यावहारिक काम सीख सकते हैं। और जब आपको कुछ वर्षो का अनुभव हो जाए उसके बाद स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता एलएलएम करने से और भी बढ़ सकती है। आपके पास अदालतों में एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस करने का पारंपरिक विकल्प तो होता ही है साथ ही स्टेट काउंसलर, गवर्नमेंट प्रॉजीक्यूटर बनने का विकल्प भी होता है। अगर आप जज बनना चाहते हैं तो राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली न्यायाधीश या मुंसिफ परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। कॉरपोरेट सेक्टर काफी विकसित हो गया है जिस कारण अब इस क्षेत्र में भी विधि विशेषज्ञों की मांग पहले से बढ़ गई है।

BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद लॉ प्रोफेशनल्स को मिलने वाला सैलरी पैकेज

अगर स्टूडेंट्स BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना करियर शुरू करते हैं तो उन्हें एक फ्रेश पेशेवर के तौर पर शुरू में लगभग 20-30 हजार मासिक सैलरी ऑफर की जाती है. लेकिन भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में कुछ वर्षों के कार्य-अनुभव के बाद, ये पेशेवर लगभग 8-10 लाख सालाना वेतन कमाने लगते हैं.

भारत में BA LLB कोर्स ऑफर करने वाले टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़

भारत में BA LLB कोर्स ऑफर करने वाले कुछ प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्नलिखित हैं:

  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नॉएडा
  • CT यूनिवर्सिटी, लुधियाना
  • NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

एलएलबी के बाद करियर

स्टूडेंट्स को एल.एल.बी कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है क्योंकि आजकल कानून के क्षेत्र में काफी अच्छे स्कोप होते हैं।

  • लॉ फर्म (एसोसिएट)
  • ऍमएनसी (लीगल अफसर)
  • गोवेरमेंट एजेंसी
  • जुडिशल एसएमस
  • बैंक
  • लिटिगेशन

उपरोक्त भारत देश के 18 संस्थान में ला की पढाई के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमे उपरोक्त योग्यता होने पर आप बैठ सकते है। परीक्षा के संपन्न होने के बाद cut off निकाल कर बच्चो की एक लिस्ट तैयार की जाती है और उसके बाद चयनित बच्चो का प्रवेश लिया जाता है जहाँ आप अपनी लॉ की पढाई पूरी कर सकते है। इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी और राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। जहाँ योग्यता होने पर  परीक्षा देकर आप प्रवेश ले सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: