Career

एलएलएम (LLM) क्या है, इस कोर्स का करने का ये है फायदा 

आज हमारे देश में सबसे जायदा कानून की जरुरत पढ़ती है बिना कानून के ये देश नहीं चल सकता है लेकिन कई बार एशा होता है की कई लोग कानून के खिलाफ काम करने लगते है उस समय कानून का हेल्प लेते है और उस प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए वकीलों की जरुरत पढ़ती क्यूंकि कोर्ट में बताना पढता है क्या सही है और क्या गलत है तो इसके लिए वकील का शहारा लेते है तो ऐसे में आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप मास्टर ऑफ़ लॉ एलएलएम का पढ़ाई कर सकते है .

आज हमारे देश में LLM कोर्स बहुत जाएदा पॉपुलर है क्यूंकि इससे हमलोग लॉ में मास्टर बन सकते है और वकीलों का हमारे देश में बहुत जायदा सम्मान करते है लेकिन आज के समय में हर साल बहुत सारे वकालत (advocate) की पढाई करते है और उसमे कुछ ही लोग एक सक्सेस्फुल वकील बन पाते है इस लिए आपको ये जानना जरुरी है की LLM कोर्स क्या होता है कैसे पढाई करे और इसमें कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ सकते है एलएलएम करने के लिए योगयता क्या चाहिए पूरी जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़ें : क्या है बीए कोर्स, यहां जानें पूरी जानकारी

एलएलएम क्या है

एलएलएम जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ लॉस (Master of Laws) है एलएलएम एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून नियमों (Rules) और विनियमों (Regulations) का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि की संचालित होता है मास्टर ऑफ लॉ एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है.

L.L.M. कानून की डिग्री एक छात्र को वकील में मास्टर बनने या कानूनी विभाग में काम करने के लिए योग्य बनाती है। मास्टर ऑफ लॉ 2 साल का कोर्स है और इसे 4 सेमेस्टर में बाटा गया है और LLM में पढाई बहुत जायदा प्रैक्टिकल करके से कराया जाता है ये कोर्स करने में बहुत अच्छा लगता है क्यूंकि एक दूसरे वकीलों के साथ लड़ाई होती है तो ये सारे थ्रोरी और प्रैक्टिकल दोनों में पढाई कार्य जाता है जो आपको निचे डेअतिलस में बताएंगे.

एलएलएम करने के फायदे

एलएलएम कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एलएलबी LLM कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत और लगन से पढाई करना होता है तो चलो अब जानते है की एलएलएम कोर्स (Advantage of LLM) के फायदे.

  • एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और लॉ में एक्सपर्ट हो जाते है
  • एलएलबी करने के बाद आप एक पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है
  • कानून के मास्टर एक कैंडिडेट को कानून के एक विशेष क्षेत्र में अनुसंधान के माध्यम से विशेष ज्ञान लेने में सक्षम बनाती है।
  • ये एक वकालत पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके वकालत का नॉलेज बहुत जाएदा हो जाता है
  • LLM कोर्स करने बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते है

LLM के सब्जेक्ट

एलएलएम कोर्स में आप बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ सकते है वो सारा डपेंड करता है आप कौनसा ब्रांच को सेलेक्ट किये है लेकिन अगर अपने ब्रांच के अनुशार सब्जेक्ट के बारे में जानना चाहते हो तो गूगल में सर्च करके जान सकते हो और में आपको निचे ब्रांच के लिस्ट दे दूंगा आपको जो अच्छा लगे किसी एक को सेलेक्ट करना.

एलएलएम LLM करने के बाद जॉब

वकील पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं। अधिकांश वकील एक प्रोफेशन के रूप में एक वकील और अभ्यास कानून बनना पसंद करते हैं। केंद्र / राज्य सरकार की नौकरियां भी वकीलों के लिए खुली हैं। उन्हें विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में, अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल के रूप में, लोक अभियोजक के रूप में और रक्षा, कर और श्रम विभागों में भी नियुक्त किया जा सकता है.

और आप लोगो का भी प्रॉब्लम के लिए वकालत कर सकते इसमें भी नौकरी का अवसर पा सकते है और वैसे तो बहुत कुछ चीजों में आप जॉब कर सकते हो बस आपके पास ज्ञान होना चाहिए तो वैसे LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है उसके लिए आप शनि से तैयारी कर सकते है.

यह भी पढ़ें : SEO क्या है, इन आसान टिप्स में सीखें SEO करना 

नोटरी (Notary)
Oath कमिश्नर (Oath Commissioner)
पब्लिक प्रासीक्यूटर (Public Prosecutor)
सॉलिसिटर्स (Solicitors)
टीचर्स (Teachers)
ट्रस्टीज (Trustees)
अटॉर्नी जनरल (Attorney General)
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (District and Sessions Judge)
लॉ रिपोर्टर्स (Law Reporters)
लीगल एडवाइजर (Legal Advisor’s)
मजिस्ट्रेट (Magistrate)
मुंसिफस (सुब – मजिस्ट्रेट) (Munsifs (Sub-Magistrate)

एम्प्लॉयमेंट एरिया

अगर आप एम्पोल्य (LLM Employment) बनकर जॉब कर चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे लोगों को एमपोलीमेन्ट बनने में काफी जायदा मज़ा अत है उसके लिए बहुत सारे ऑप्शन खुल जाता है जब आप मास्टर ऑफ़ लॉ कर लेते हो तो दरअशल इसमें भी काफी जायदा सैलरी मिल जाते है और इस फील्ड में रेस्पेक्ट भी बहुत जाइयेदा मिलता है तो आये जान लेते है एमपोलीमेन्ट में कहाँ जॉब कर सकते है.

  • नेव्स्पपेर्स (Newspapers)
  • जुडिशरी (Judiciary)
  • प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
  • सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)
  • बैंक्स (Banks )
  • बिज़नेस हाउसेस (Business Houses)
  • एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
  • लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constancies )
  • न्यूज़ चैनल्स (News Channels)

भारत में कानून की डिग्री अधिवक्ता अधिनियम 1961 के संदर्भ में प्रदान की जाती है जो कानूनी शिक्षा के संचालन के कानूनी शिक्षा और विनियमन के पहलू पर संसद द्वारा पारित एक कानून है |अधिनियम के तहत, बार काउंसिल ऑफ इंडिया भारत में कानूनी पेशे को विनियमित करने और देश में कानूनी पेशे द्वारा व्यावसायिक मानकों के कानूनों और रखरखाव के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च नियामक संस्था है |जैसे कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया कानून की डिग्री के लिए पात्र होने के लिए किसी संस्थान में पढ़ाने के लिए आवश्यक न्यूनतम पाठ्यक्रम निर्धारित करता है बार काउंसिल डिग्री प्रदान करने वाले संस्थानों की अवधि के पर्यवेक्षण पर भी कार्य करता है और उनकी शिक्षण पद्धति और पाठ्यक्रम का मूल्यांकन करता है और यह निर्धारित करता है कि संस्थान आवश्यक मानकों को पूरा करता है संस्थान को मान्यता देता है और इसके द्वारा प्रदान की गई डिग्री। यह इस संबंध में भारत और राज्य बार काउंसिलों में विश्वविद्यालयों का संरक्षण करता है |

LLM मे प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम Criteria यह है कि उम्मीदवार ने कानून मे Bachelor Degree पूरी कर ली हो यानी के LLB. LLM में प्रवेश केवल LLB में उत्तीर्ण छात्र ही ले सकते हैं LLM कोर्स दो वर्ष का होता है इसमें छात्रों को कानून से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: