WFI Chief vs Wrestlers : बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के खिलाफ दायर की याचिका, साक्षी मलिक सहित इनपर लगाए ये आरोप
दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को दोषी बताया। उन्होंने यह याचिका अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ लगाई है।
याचिका में विनेश फोगट, बजरंग पूनिया सहित कई खिलाड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। पहलवानों पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया और कुश्ती संघ के प्रमुख को इस्तीफा देने के लिए जबरन मजबूर किया।
Plea in Delhi HC against wrestlers who protested against WFI Chief
Read @ANI Story | https://t.co/dE4XjNIUWK#WFI #BrijBhushanSharanSingh #delhihighcourt #WrestlersProtest pic.twitter.com/vTAxRMeJse
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2023
वकील शारिकसंत प्रसाद ने याचिका दायर करने के बाद मीडिया से बात चीत में बताया की, ” इस मामले में याचिकाकर्ता विक्की है, जो सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास 21, अशोक रोड में रहता है और उनके रसोइए के रूप में काम कर रहा है। याचिका में आगे आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने सार्वजनिक रूप से महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाकर बृजभूषण की प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल किया है।”