Weather: यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, देर रात से बारिश जारी
बारिश होने की संभावना जताई है वहीं मौसम विभाग की ओर से आज पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के साथ बरसात की चेतावनी जारी की गई।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। कल रात से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की और तेज बारिश शुरू हो गई है जो अभी भी जारी है। लखनऊ से सटे जनपद हरदोई में कल रात से बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं बारिश के चलते गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल भी प्रभावित हुई है। बारिश के साथ ही तेज हवा के झोंकों से ठंड बढ़ गई है।
लखनऊ: 14 घंटे से राहत कार्य जारी,14 लोगों का रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है वहीं मौसम विभाग की ओर से आज पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के साथ बरसात की चेतावनी जारी की गई।
साथी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सकती है जिसके चलते राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बरसात होने की संभावना है।