
मुख्यमंत्री योगी की कर्मभूमि पर पहुँचे राष्ट्रपति कोविंद,जिले के लोगों को दी ये सौगात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय अपने 3 दिन के दौरे पर निकले हैं । इसी के अंतर्गत उन्होंने आज गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की पहली नींव रखी । बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी 4 साल में दूसरी बार गोरखपुर आए हैं ।
रामनाथ गोविंद जी गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में भी पूजा याचना के लिए गए । गोरखपुर में वे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे । शिलान्यास समारोह में देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
शिलान्यास के दौरान अचानक से बारिश होने लग गई इसके लिए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही व्यंग्यात्मक तौर पर कहा कि अब देखिए हमारे बीच में इंद्रदेव भी आशीर्वाद बरसाने आ गए हैं। भारतीय शास्त्रों के अनुसार अगर किसी शुभ कार्य से पहले बारिश होने लग जाए तब वह कार्य शुभ से अति शुभम हो जाता है ।