Weather: ठंड के बाद अब बारिश का दौर, चार दिन का येलो अलर्ट जारी
विभाग ने बारिश को लेकर कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश के कुछ
यूपी: कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात आने वाले समय में थोड़ी तेज भी हो सकती है जिसके चलते भी लोगों को झंझावात का सामना भी करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है वहीं मंगलवार को तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
बता दें कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल तो छाए हुए हैं पर धूप खिली है वही बीच-बीच में बादलों ने डेरा डाला और बारिश के भी संकेत दिए। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक एक या 2 दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान ने बताया कि जैसे जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा वैसे ही तेज पानी होने की संभावना है।
सामान से कई गुना तेजी से चलने वाली हवाई पेड़ गिरने छठ पर्व जाने और कहीं-कहीं मकानों के डे जाने का भी कारण बनती हैं इसलिए मौसम विभाग खराब मौसम का अलर्ट जारी करता है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, कानपुर ,संभल, बदायूं ,पीलीभीत ,कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, सीतापुर समेत एक दर्जन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।