Weathe: लखनऊ समेत कई जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, जारी रहेगा सर्दी का अहसास
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी चल रही है जिसके चलते हैं बर्फीली हवाएं आ रही है।
Weather: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं के चलते हल्का कोहरा देखने को मिला लेकिन 9:00 बजे के बाद खिली धूप से मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी चल रही है जिसके चलते हैं बर्फीली हवाएं आ रही है।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, 2-1 से किया सीरीज में कब्ज़ा
मैंने कहा कि यह जो हवाएं चल रही है वह ठंडी है जिस वजह से सर्दी का एहसास अभी भी बना हुआ है लेकिन अब दिन में कोहरे जैसा माहौल नहीं रहेगा ना ही कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एटा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में 8 डिग्री सेल्सियस मुरादाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस जबकि मेरठ समेत आसपास के कई जिलों में 9 से 10 डिग्री के 20 न्यूनतम तापमान रहेगा।