Sports

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, 2-1 से किया सीरीज में कब्ज़ा

तीन मैचों की t-20 सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की t-20 सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

तीन मैचों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर है पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी।
aaj खेले गए मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के ओपनर शुभमन गिल (नाबाद 126 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे मुकाबले में 235 रन का टारगेट दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लिए। यह टी-20 क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: