दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों ने दिल्ली सरकार की चिंता को बढाया है. दिल्ली रोजाना 400 से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे है. वही आम जनता कोरोना नियमों का पालन करती हुई नजर नहीं आ रही है. इसके साथ ही अब दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) ने लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए सख्त रुख इख़्तियार किया है. जिसके चलते मेट्रो में सफर करते समय मास्क नहीं पहनने पर डेढ़ माह में 5856 यात्रियों के चालान काटे गए हैं।
ये भी पढ़े :- दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए किन – किन स्थानों बरसात की है संभावना ?
वही इस नियम को लेकर मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि, ” मेट्रो में मास्क पहनने के लिए यात्रियों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। बगैर मास्क के पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी प्रवेश नहीं देते। मेट्रो के अंदर भी औचक निरीक्षण कर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि जून में 3666 यात्रियों पर जुर्माना किया गया था। इस माह भी 14 जुलाई तक 2190 यात्रियों पर जुर्माना किया जा चुका है। मेट्रो में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रविधान है।”