
लखनऊ : डीजीपी प्रेस कांफ्रेंस का उद्धघाटन कर सकते है पीएम मोदी
डीजीपी मुख्यालय में अलग-अलग विषयों पर होने वाली
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले महीने होने वाली 3 दिवसीय डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग में किए जाने की योजना है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार होने जा रही इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अमित शाह मौजूद रहेंगे। प्रदेश में होने जा रही है बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम के आयोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है। डीजीपी मुख्यालय में अलग-अलग विषयों पर होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई हैं।