दिल्ली में जलभराव, मानसून के पहले हुई बाढ़ जैसी स्थिति
राजधानी दिल्ली में मानसून आने से पहले ही जलभराव ( Waterlogging in Delhi ) की स्थिति होने लगी है, मॉनसून ने अभी पूरी तरह दिल्ली में दस्तक भी नहीं दी है लेकिन दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं, यह पूरा मामला 2 विधानसभा क्षेत्रों का है इन दोनों क्षेत्रों की अधिकतर कॉलोनियों में मध्य खाली इलाके एवं गलियारों में पानी भरा हुआ है दरअसल यह पानी पिछले साल हुई बारिश के दौरान से ही भरा हुआ है, हैरानी की बात यह है कि इस पानी को निकालने के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी पहल नहीं हुई है.
क्षेत्रों के इलाकों में पानी जमा होने से कॉलोनी के राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है आवागमन में भी बहुत कठिनाइयां होती है वही इन कालोनियों में नालियों में भरे पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है. भाग्या विहार एक निवासी ने बताया कि एक साल से बारिश का पानी भरा होने के कारण में से बदबू आती रहती है। इसके अलावा मच्छर, सांप आदि भी पानी में पनप रहे है।
लिहाजा कालोनियों के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश है। इसी तरह कई गांवों के खेतों में भी पानी जमा है। इस कारण कई एकड़ भूमि में पिछले साल किसान कृषि कार्य नहीं कर सके। इस साल मानसून के दौरान इन इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका है।