EntertainmentTrending

शादी के वक़्त प्रेग्नेंट थीं आलिया भट्ट ? KRK ने ट्वीट से हुआ ये बड़ा खुलासा ….

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पैरेंट बनने के बाद उनके फैंस में ख़ुशी का माहौल है। देश-विदेश से लोगों की लगातार बधाइयाँ मिल रहीं। रणबीर-आलिया अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे और फिर जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अब 6 नवम्बर को आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है।

ये भी पढ़े : – Alia bhatt Baby Girl : कपूर परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन, आलिया ने दिया नन्ही परी को जन्म

KRK के ट्वीट से शुरू हुआ ये शगूफा

हमेशा विवादों में रहने वाले ‘सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक’ कमाल राशिद खान KRK ने इस मौके पर ट्वीट करके एक नए शगूफे को जन्म दे दिया है। KRK ने ट्वीट किया है- ‘ 7 महीने के अंदर ही एक खूबसूरत बेटी के माता-पिता बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई’ केआरके के इस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं और लोग ऐसा लिख रहे हैं कि आलिया शादी के समय दो महीने की प्रेग्नेंट थीं। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने KRK को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्हें हमेशा किसी भी विषय पर उल्टा ही क्यों बोलना होता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: