पैरों को रखना चाहते है हमेशा खूबसूरत, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
पैरों की देखभाल करने के लिए हम थोड़े लापरवाह हो जाते हैं। पुरुषों के पैर अधिकतर जूतों के अंदर रहते हैं जिस वजह से उनके पैर खास गंदे नहीं होते हैं, लेकिन महिलाएं तो हील्स और स्टाइलिश सैंडल्स पहनती हैं जिस वजह से उनके पैर ज्यादा मैले मालूम पड़ते हैं। वहीं अगर हम पैरों की साफ सफाई के लिए किसी सैलून जाते हैं तो ये दो चार हजार का बिल हमें पकड़ा देता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कुछ ऐसे खास नुस्खे जिससे आपके पैर चांदी से चमकने लगेंगे।
ये भी पढ़े :- पैरों की नसों की दर्द से आप भी है परेशान, तो आजमाएं ये उपाय, मिलेगा जल्द निजात …
आप अपने पैरों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पैरों में होने वाले इंफेक्शन जैसे एग्जिमा जो अधिकतर नाखूनों के अंदर या फिर आस पास की जगह पर होता है। उसे खत्म कर देता है। इसके लिए आपको सिरके के पानी में पैर डुबोकर बैठना होगा। इसके साथ ही ये पैरों को भी क्लीन कर देता है।
ये भी पढ़े :- ठंड में माइग्रेन की समस्या से निजात के लिए अपनाए ये उपाय
ऐसे करें प्रयोग
पहले तो टब लें जिसमें आप पैर डुबोकर बैठ सकें।
अब इस टब में गर्म पानी डालें. और उसकी आधी मात्रा में सिरका डालें।
15 से 20 मिनट तक पैर इली में डुबोकर रखें।
इसके बाद सादा पानी से पैर धोकर मॉश्चराइजर लगा लें।
इसस पैर में हो रहे इन्फेक्शन को खत्म करता है साथ ही यह पैरों को भी चमकाता है।