2 से 3 दिन में चाहते है घमौरियां से निजात, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा जल्द आराम
गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या होती है घमौरियां जी हां, इसके आ जाने से खुजली, जलन, पसीना आदी निकलने लगाता है। ये आ तो बड़ी आसानी से जाती हैं, लेकिन ये इतनी आसानी से जाती नहीं है। हम तरह-तरह के पाउडर लगाते हैं, क्रीम लगाते हैं, लेकिन कुछ असर नहीं होता है। ऐसे में जरूरी है की आप इन्हें बढ़ने से रोकें और जल्द इसका घरेलू उपाय करें।
ये भी पढ़े :- चॉकलेट में छिपे है हजारों फायदे, ब्लड प्रेशर से लेकर इन बीमारियों के लिए है रामबाण उपाय
इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा निजात
खीरा है लाभदायक
गर्मीयों से घमौरियां होने पर आप फटाफट एक ठंडा खीरा घिस लें और उस जगह पर लगाएं जहां घमौरियां निकल आईं हैं। ये आपको जल्द राहत देगा और आपकी घमौरियां भी कम हो जाएंगी।
मुल्तानी मिट्टी भी है लाभदायक
जी हां आप मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं आप इस मिट्टी में गुलाब जब और चंदन पाउडर मिल करते हैं। ये मिट्टी काफी ठंडी होती है और ये घमौरियां को भगाने में काफी लाभदायक है।
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
बेकिंग सोडा भी है फादेमंद
खाने का प्रयोग किए जाने वाला बेकिंग सोडा काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह पसीने से होने वाले संक्रमण को पैदा होने से रोकता है। आप 2 चम्मच बेकिंग सोडे में एक कप पानी मिलाएं अब इसे उस जगह पर लगाएं जहां घमौरियां हो रखी हैं। ये तुरंत आपको राहत देगा।