
UP: अल्पसंख्यकों के लिए खुशखबरी, अब ऑनलाइन बन सकेंगे अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र!
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग इस प्रक्रिया को जल्द ही ऑनलाइन करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगा।
- ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी जा सकती है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जल्द ही अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है। अल्पसंख्यकों को राहत देने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग इस प्रक्रिया को जल्द ही ऑनलाइन करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगा।
राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र की तरह ही अब राज्य अल्पसंख्यक आयोग भी जल्द ही अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कराने की प्रक्रिया का शासन को प्रस्ताव भेजने वाला है। इसके बाद शासन द्वारा इसका अनुमोदन करके प्रदेश में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाए जाने की व्यवस्था ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी जा सकती है।
अब्बास अंसारी पर कसा शिकंजा, आठ राज्यों में तलाश कर रही यूपी पुलिस
अल्पसंख्यकों को मिलेगी बड़ी राहत
बता दें कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों को ये प्रमाण पत्र अबनवाने के लिए अब तक मैनुअल या ऑफलाइन तरीके से आवेदन किए जाते थे। वहीं, ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के लोग किसी भी नजदीकी साइबर कैफे या जनसुविधा केंद्र से ये प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकेंगे।