
आर्यन खान का फूटा एनसीबी पर गुस्सा, लगाया व्हाट्सएप चैट को गलत तरीके से पेश करने का आरोप
मुंबई। सुशांत की मौत के बाद उठा ड्रग्स का मुद्दा अब स्टार किड्स तक आ पहुंचा, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। तकरीबन 20 दिनों से आर्यन खान हिरासत में है। कई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका को खारिज किया गया है। अभी तक एनसीबी आर्यन को लेकर नए खुलासे कर रही थी। लेकिन अब आर्यन ने एनसीबी पर आरोप लगाए है । उनका कहना है कि एनसीबी उनके व्हाट्सएप चैट को गलत तरीके से पेश कर रही है।
जमानत के लिए हाईकोर्ट का किया रुख
निचली अदालत में जमानत न मिलने के बाद अब आर्यन हाईकोर्ट का रुख करने वाले है। इसी के बीच एक वेबसाइट के मुताबिक , इस हाई कोर्ट में पेश की गई अपील में आर्यन खान ने कहा बयान में कहा है कि उनके मोबाइल फोन से लिये गये वॉट्सऐप चैट की ‘व्याख्या और गलत व्याख्या’ न्यायपूर्ण नहीं है। उन्हें फंसाने के लिए उनकी चैट को NCB ने गलत तरीके से कोर्ट के सामने पेश किया है।
आर्यन ने अर्जी में कही ये बात
आर्यन ने अपने द्वारा दी गयी अर्जी में कहा है कि , “क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में एनसीबी को रेड के दौरान कोई भी प्रतिबंधित ड्रग्स नहीं बरामद हुई थीं । इसके साथ इस अर्जी में आर्यन ने कहा, पार्टी में मौजूद अरबाज मर्चेंट और आचित कुमार को छोड़कर गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों का उससे कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दे कि क्रूज ड्रग्स मामले में अब तक 20 गिरफ्तारी हुई है।