
भाजपा के दिग्गज नेता सी जंगा रेड्डी का निधन, पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त
बीजेपी के 1984 में जीत हासिल करने वाले सी जंगा रेड्डी का बीते दिन निधन हो गया। पीएम मोदी ने रेड्डी के निधन पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि, वह बीजेपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों के अभिन्न हिस्सा थे।
पीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, सी जंगा रेड्डी ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में लगा दिया। जनसंघ और भाजपा को सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेने जाने के प्रयासों का वह अभिन्न हिस्सा थे….
बेटे से फोन पर बात कर दी सांत्वना
पीएम ने कहा कि जंगा रेड्डी भाजपा के विकास के बेहद नाजुक दौर में पार्टी की एक प्रभावी आवाज थे। उन्होंने जंगा रेड्डी के बेटे से फोन पर भी बात की और अपनी संवेदना प्रकट की। रेड्डी ने 1984 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा संसदीय सीट पर पीवी नरसिम्हा राव को हराया था, जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने।
1984 में मिली थी जीत
बता दें कि, 1984 के लोकसभा में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के दूसरे सांसद एके पटेल थे। उन्होंने गुजरात के मेहसाणा से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी हार का सामना करना पड़ा था। रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रहे।