India - WorldPoliticsTrending

मणिपुर में हिंसा जारी, जमीनी हकीकत जानने रवाना हुए I.N.D.I.A के 20 सांसद

विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा- जमीनी हालात का जायजा लेंगे

नई दिल्‍ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह मणिपुर के इंफाल के लिए रवाना हो गया। ये प्रतिनिधिमंडल वहां 30 जुलाई तक रहेगा। ये सांसद पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। फिर राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मणिपुर सरकार ने इन 20 सांसदों को इस दौरे की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है। इस बीच खबर है कि मणिुपर में तीन मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुईं।

इन मुठभेड़ में हमलावरों ने करीब 200 देशी बम गिराए। बिष्णुपुर के फोउगक्चाओ थाने के चार अलग-अलग स्थानों पर हुई भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं, गुरुवार को भी दो की मौत हो गई थी। सेना और मणिपुर पुलिस के एक-एक कमांडो सहित पांच लोग घायल हैं।

इंफाल जाने वालों 20 सांसदों के नाम

अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस

गौरव गोगोई- कांग्रेस

सुष्मिता देव- टीएमसी

महुआ माझी- जेएमएम

कनिमोझी- डीएमके

मोहम्मद फैजल- एनसीपी

जयंत चौधरी- आरएलडी

मनोज कुमार झा- आरजेडी

एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी

टी थिरुमावलन- वीसीके

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू

अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू

एए रहीम- सीपीआई-एम

संतोष कुमार- सीपीआई

जावेद अली खान- सपा

ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल

सुशील गुप्ता- आप

अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)

डी रविकुमार- डीएमके

फूलो देवी नेताम- कांग्रेस

मणिपुर दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम वहां सियासी मुद्दे उठाने के लिए नहीं, बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के लिए जा रहे हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, सरकार चर्चा के लिए राजी नहीं है। प्रधानमंत्री संसद में नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम वहां की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड पर जा रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: