
मांगे न पूरी होने पर देशभर में फिर से शुरू होगा किसान आंदोलन – राकेश टिकैत
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में आयोजित पांचवे सूरजमल अंतराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शामिल हुए। इस दौरान किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि, ” किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर तय समय पर किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो आंदोलन फिर शुरू हो सकता है । केंद्र सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानून ही रद्द किए हैं। किसान संगठनों की अन्य मांगें नहीं मानी गई हैं। ऐसे में सरकार किसानों की मांगों को अनसुनी करती है तो पूरे देश में एक बार फिर आंदोलन खड़ा होगा।”
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राजनीति या किसी पार्टी में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “वो राजनीति या किसी दल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। कांग्रेस के समर्थन से आंदोलन करने के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि एक दिन की वार्ता नहीं थी, 300 से ज्यादा दिन तक आंदोलन चला था। ये किसी राजनीतिक दल के सपोर्ट से नहीं चल रहा था।”