
उत्तराखंड में शरू हुई सीएम महालक्ष्मी योजना,मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभांरभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। भूडगांव देहरादून की सुशीला को पहला मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस योजना की सबसे अधिक जरूरत है उन तक अच्छी और गुणवत्तायुक्त चीजें पहुंचनी चाहिए। पहले दिन 16 हजार से अधिक महिलाओं और नवजात कन्याओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया।
सीएम आवास स्थित जनता दरबार हॉल से योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। उसका ही परिणाम है कि इस अभियान से व्यापक जागरूकता आई है। इससे लिंगानुपात में सुधार भी देखने को मिला है।
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि हम अपने आस पास देखें तो पाएंगे कि लड़कों की बजाए लड़कियां माता पिता का अधिक ध्यान रखती हैं। आज जीवन का कोई ऐसी फील्ड नहीं है जहां बेटियों ने सफलता के झंड़े न लगाएं हो। उन्होंने कहा कि नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण योजना है। सरकार जल्द ही सीएम वात्सल्य योजना लांच करने जा रही है।
ये भी पढ़े ;-SP ने आखिरी वक्त में बदला जिपं अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, जानिए कौन लड़ेगा ?
कार्यक्रम में अतिथि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमें दोहरी मानसिकता को खत्म करना है। प्रकृति और हमारे संविधान ने समानता का संदेश दिया है। बेटियों को आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष का समाज में समान महत्व है। भेदभाव की सोच को समाप्त करना है।
योजना के लाभ के लिए महिलाओं का आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। उन्हें सरकारी या प्राइवेट अस्पताल की माता-शिशु रक्षा कार्ड की प्रति भी देनी होगी।
सीएम महालक्ष्मी किट में गर्भवती महिलाओं को 250 ग्राम बादाम गिरी, 500 ग्राम छुआरा, दो जोड़ी जुराब, एक स्कार्फ कॉटन, दो तौलिया, एक ब्लैंकेट गर्म, एक गर्म शॉल फुल साइज, दो बेड शीट, दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन, 500 मिली कड़वा तेल, नहाने के चार साबुन, कपड़े धोने के चार साबुन।
जबकि कन्या नवजात को दो जोड़ी कपड़े, एक पैकेट सूती लंगोट के कपड़े, एक छोटी तौलिया, एक रबर शीट, दो बेबी ब्लैंकेट, एक टीकाकरण कार्ड, एक पोषाहार कार्ड, एक सामग्री पैक करने के लिए बैग दिया जाएगा।