![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220309_162009.jpg)
विद्या बालन की फिल्म ‘जलसा’ का ट्रेलर हुआ वायरल
पिछले कई दिनों से विद्या बालन अपनी फिल्म जलसा को लेकर चर्चाओं में थीं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में विद्या का अलग ही किरदार देखने को मिल रहा है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी विद्या एकदम दमदार किरदार में हैं। फिल्म के निर्माण की बात करें तो ‘जलसा’ सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित, भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है। फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव ,सूर्या काशीभटला और शफीन पटेल जैसे कई अहम किरदार भी हैं।
‘जलसा’ फिल्म में विद्या बालन माया के किरदार में नजर आएंगी और शेफाली शाह रुख्शाना के किरदार में। इस फिल्म को लेकर विद्या अपने विचारों को शेयर करती हैं वे कहती हैं कि ‘मेरी कोशिश एक नई कहानी बनाने की होती है। अब तक मैंने कई किरदार निभाए हैं जो एक दूसरे से एक दम हटक हैं जिसमें से जलसा भी एक शामिल है। सुरेश के साथ एक बार फिर काम कर रही हूं जो तुम्हारी सुलु से एक दम हटके है और रोमांचक है।’
आपको बता दें कि सुरेश त्रिवेणी इससे पहले दर्शकों की पसंदीदा ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्म में विद्या बालन के साथ काम कर चुके हैं और अब यही जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के देखने को मिलने वाली है। ‘जलसा’ 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत व दुनिया भर के 240 देशों में रिलीज की जाएगी।