
Video: लखीमपुर में हाथियों के साथ सेल्फी ले रहे थे युवक, फिर पड़ा भागना
दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों के झुंड के सामने सेल्फी ले रहे थे
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों के झुंड ने तीन युवकों को दौड़ा लिया। ये युवक हाथियों के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे, तभी हाथी अचानक गुस्सा हो गए और दौड़ने लगे। वहां मौजूद किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जबकि वीडियो बुधवार को वायरल होना शुरू हुआ।
वीडियो दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। यहां पर सड़क पर लगभग 50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए, लेकिन तब तक हाथियों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। इसके बाद युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने लगे। उस दौरान हाथी भड़क गए और युवकों को दौड़ा लिया।
किसी को नहीं पहुंचा कोई नुकसान
हाथियों को अपनी ओर तेजी से आता देख तीनों युवक घबरा गए और भागने लगे। इसी दौरान एक युवक सड़क पर गिर भी गया। लेकिन, वह फिर खड़ा होकर भागने लगा। दूर खड़े राहगीरों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो हाथी रुके और पलटकर जंगल में लौट गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में कुछ लोग हाथी के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दोरान हाथी ने सबको खदेड़ दिया। #LakhimpurKheri #DudhwaNationalPark #UttarPradesh #elephant #elephantattack #ViralVideos #lakhimpur #kheri #kheriviralvideo pic.twitter.com/zYcP2VaKVM
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 5, 2023