थूक और मूत्र से दूषित कर सब्जी बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
इन दिनों लोगों गिरती जाती मानसिकता को बयाँ करता एक चौका देने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में मोहल्ले में सब्जी बेचने वाला शख्स सब्जियों को थूक और मूत्र से दूषित कर बेच रहा है।
यह विडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है। यहाँ एक सब्जी विक्रेता सब्जी पर पेशाब कर सब्जी बेच रहा था। तभी एक युवक ने इस शख्स की इस हरकत को कैमरें में कैद कर लिया और फिर आस पास के कुछ लोगों को बुला लिया। शख्स को जब उसका वीडियो दिखाया गया तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, उसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। देखे वीडियो…
नाम पूछना
आई डी देखनाये सब देखना चेक करना अब कोई धर्म का नहीं बल्कि हमारे बच्चों के , बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विषय है , जीवन का विषय है
थूक रहित , मूत्र रहित , विष रहित भोजन हमारा अधिकार है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2022
एक संगठन के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता का आरोप है कि एक दूसरे समुदाय का युवक शरीफ निवासी थाना इज्जत नगर परतापुर का रहने वाला सब्जी पर पेशाब करके सब्जी बेच रहा था, इसकी हरकत देखकर दुर्गेश ने अपने मोबाइल में पूरी वीडियो बना लिया और फिर उसे दिखाया जिस पर उसने अपनी गलवती कबूल की।
संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि युवक बहुत लंबे समय से हिंदू आबादी में ही यह सब्जी बेचता है और सब्जी पर पेशाब करके सब्जी बेचता है जिससे कि इसने हिंदू को आहत कर ठेस पहुंचाई है। इस हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।