
लोकसभा-निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, लखनऊ में इस तारीख को करेंगी पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी उन वर्गों को जोड़ने की तैयारी कर रही है जो अभी तक उनसे दूर भागते रहे हैं या फिर किसी न किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी पहली बार पसमांदा मुसलमानों के बीच अपनी पैठ जमाने की जुगत में लग गई है। जिसके तहत पसमांदा मुस्लिम समाज का एक बड़ा सम्मेलन बीजेपी करने जा रही है।
ये भी पढ़े :-अलीगढ़ में तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर एक की मौत, इतने लोग बुरी तरह से जख्मी
पसमांदा मुस्लिम समाज का सम्मेलन 167 और 18 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चो को सौंपी है। अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। इसके अलावा सम्मेलन में पसमांदा समाज के मुस्लिम बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे। पहला सम्मेलन 16 अक्टूबर को अल्पसंख्यक मोर्चे के बैनर तले क्राइस्ट चर्च कॉलेज में होगा। जबकि दूसरा सम्मेलन 18 को विश्वेश्वरैया सभागार में होना प्रस्तावित है।